भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर। जीरोमाइल स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने महिला को कुचल दिया था। इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में महिला की मौत हो गयी। मृतका माला देवी (50) नागेश्वर मालाकार की पत्नी थी। घटना शुक्रवार की सुबह की है। मामले में जीरोमाइल पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। माला देवी सड़क किनारे ही रहती थी। भिक्षाटन के दौरान सुबह में तेज रफ्तार वाहन ने उनको कुचल दिया था। जीरोमाइल थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि महिला के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...