मधुबनी, अगस्त 5 -- झंझारपुर। झंझारपुर के अररिया संग्राम थाना में 40 वर्षीय सरिता देवी की अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत के मामले में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी मृतका की बेटी कविता कुमारी द्वारा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस को दिए गए फर्दबयान के आधार पर दर्ज की गई है। अररिया संग्राम के थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि मृतका सरिता देवी फुलपरास थाना के लोहियापट्टी गांव निवासी पवन मंडल की पत्नी थीं। घटना 30 जून की है, जब सरिता देवी अपने दामाद कन्हैया मंडल (बाबूबरही थाना के भूपट्टी निवासी) के साथ बाइक पर झंझारपुर आ रही थीं। अररिया संग्राम के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉले...