कोडरमा, अगस्त 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के लखीबागी के समीप रविवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद फरीद आलम, पिता मोहम्मद हबीब, निवासी ग्राम झालपो के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरीद आलम अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी लखीबागी के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...