गया, दिसम्बर 10 -- महकार थाना क्षेत्र के अंगारी धाम के पास मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तेतरिया गांव निवासी सीता राम चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। महकार थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि अंगारी धाम के पास सड़क दुर्घटना हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस वाहन और चालक की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...