गिरडीह, मई 14 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के घोड़थम्बा ओपी अंतर्गत निमाडीह पंचायत के पिपराकोनी ग्राम स्थित गोकुल ढाबा के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ओपी क्षेत्र के अरखांगो निवासी कुलदीप पासवान के 20 वर्षीय पुत्र विनय कुमार पासवान तथा कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के तसारो ग्राम निवासी मुरारी पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पासवान के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि विनय पासवान की चाची का बीते रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था। जिसको लेकर दोनों मामा-भांजा विनय पासवान तथा सुजीत पासवान श्राद्धकर्म को लेकर कोडरमा क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के घर न्योता देने गए हुए थे। जह...