चम्पावत, नवम्बर 23 -- टनकपुर। गत रात्रि टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। सूचना पर 108 आपातकालीन सेवा से उसे उपचार को उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग विचई के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वार्ड संख्या छह तहसील के निकट किराए के मकान में रह रहे बाइक सवार 28 वर्षीय शाकिब मदार पुत्र शहजादे गंभीर रूप से चोटिल हो गया, उसे 108 आपातकालीन सेवा के जरिए उपचार के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, डॉ. नौनिहाल सिंह ने बताया कि शाकिब का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के ...