गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत के महूपी गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में महुपी गांव के उमरा टोला निवासी बजरंग विश्वकर्मा, उनका पुत्र मुकलेश विश्वकर्मा और कमलेश्वर विश्वकर्मा शामिल है। उनमें मुकलेश को गंभीर चोट लगी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त तीनों बाइक पर सवार होकर काम करने गढ़वा आ रहे थे। उसी दौरान महूपी गांव में एक अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया। उससे तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...