चंदौली, जनवरी 13 -- दुलहीपुर (चंदौली), हिंदुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई दांडी के पास सोमवार की देर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बस चालक की मौत हो गई। चालक पड़ाव से अपनी बाइक से घर लोहरा गांव लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी 24 वर्षीय हिमांशु पाल पड़ाव से सोनभद्र तक निजी बस का चालक था। रोज की तरह वह सोनभद्र से बस लेकर सोमवार की देर रात लौटा। उसके बाद पड़ाव पर बस खड़ा कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। तभी दुलहीपुर चौकी अंतर्गत नई डांडी के पास सोमवार देर रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पास के एक निजी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मौत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्त...