कोडरमा, जुलाई 24 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना के समीप बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुलिसलाइन में कार्यरत राकेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि वे अपनी बाइक से चंदवारा थाना की ओर से पुलिसलाइन जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इस घटना के तुरंत बाद चंदवारा पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि वे बिहार के हाजीपुर के रहनेवाले हैं। घटना की सूचना राकेश कुमार सिंह के बेटे को दे दी गई है। उनका बेटा पटना में रहकर पढ़ाई रहा है। सूचना मिलने के बाद उनका बेटा पटना से रांची पहुंचा। पुलिसवालों ने बताया कि उनके चेहरे और सिर में चोट लगी है। मौके प...