बेगुसराय, मार्च 3 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरादेवस मोती चौक के नजदीक एनएच - 28 सोमवार की सुबह अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से अलग-अलग बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेगूसराय रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोटरसाइकिल से मवेशी का चारा लेकर बाइक सवार हाजीपुर निवासी मनोज चौधरी मोती चौक पिपरादेवस के समीप एन एच 28 पार कर रहा था,तभी जीरोमाइल से तेघड़ा की ओर से जा रहे एक बाइक सवार मनोज की बाइक से टकरा गया। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी क्रम में तेघड़ा से जीरोमाइल की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो की चपेट में सड़क पर गिरे दोनों बाइक सवार आ गए। दूसरा जख्मी बाइक सवार समस्तीपुर जिला के मऊ शेरपुर निवासी राजेश कुमार हैं। ...