मिर्जापुर, नवम्बर 14 -- अहरौरा, मिर्जापुर l थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मुजडीह गांव के सामने स्थित एक कटर प्लांट के पास गुरुवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई ल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेंज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर रोड पर मुजडीह गांव के पास कटर प्लांट के पास रात में अज्ञात ट्रक की चपेट आने से भदोही निवासी 52 वर्षीय रामदुलार पुत्र महादेव व सोनभद्र जनपद के तेलीगुड़वा कोटा चोपन निवासी 23 वर्षीय विजय भारती पुत्र अमरनाथ घायल हो गए l सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजवाया गया l जहां पर चिकित्सक ने विजय भारती को मृत घोषित कर दिया।...