मोतिहारी, मई 28 -- पिपरा,निज प्रतिनिधि। राजमार्ग 28 पर पिपरा थानातर्गत महुआवा गांव के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी 18 वर्षीय छात्र की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। मृतक महुआवा गांव के रामेश्वर ठाकुर का पुत्र गोलू कुमार है। परिजनों के अनुसार उक्त छात्र पिपरा के एक कोचिंग से अपनी पढ़ाई कर वापस अपने घर लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। बताया जाता है कि पिपरा से पढ़ाई करने के बाद वह किसी बाइक सवार से लफ्टि लेकर महुआ चौक पर पहुंचा जहां से सड़क क्रॉस करने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया ग्रामीणों ने उसे तत्काल इलाज के लिए चकिया भेजा जहां से चिकत्सिकों ने उसकी स्थित नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत ...