मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- गांव चंधेडी के पास देर रात छुट्टा गाय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गई। जो रातभर घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ी तड़पती रही। शुक्रवार की सुबह आते जाते राहगीरों में से किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना वन विभाग बुढ़ाना को दी। तब वन विभाग से हुसैन अहमद अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और पशु विभाग के अधिकारी को कॉल कर सूचना दी। पशु विभाग के पहुंचे तक गाय ने दम तोड़ दिया। वनकर्मियों ने इसकी सूचना बीडीओ सतीश कुमार और नगर पंचायत ईओ आलोक रंजन यादव को दी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से मृत गाय को‌ वहीं पर गहरा गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...