रांची, नवम्बर 27 -- मुरहू, प्रतिनिधि। नेशनल हाईवे 75ई पर मुरहू थाना क्षेत्र के कोलोम्दा गांव के पास गुरुवार शाम लगभग पौने छह बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कोनवा गांव निवासी 29 वर्षीय किसान सुशील गुड़िया की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिवार पर गहरा संकट छा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुशील गुड़िया पंचघाघ की ओर से अपने गांव लौट रहा था। शाम का समय होने के कारण सड़क किनारे हल्का अंधेरा छाया था। इसी दौरान पैदल चल रहे सुशील को एक अज्ञात छोटा हाथी वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल सुशील को खूंटी सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर द...