आजमगढ़, मई 6 -- नियामताबाद, हिंदुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 27 वर्षीय नीरज गुप्ता अपने ऑटो से घर जा रहा था। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी नीरज गुप्ता ऑटो चालक था। अपना ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं। नीरज अपने पीछे 16 माह के मासूम पुत्र वैष्णव को छोड़ गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर...