पाकुड़, मई 13 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गतह डांगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क पर तेलोपाड़ा गांव के निकट सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। जिसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार दलदली गांव निवासी मरांग मुर्मु (42) अपने घर पैदल ही आसनजोला की ओर से जा रहा था। इसी क्रम में वह अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर घटना की खबर मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर सरकारी प्रावधान के अनुसार आर्थिक मदद भी दी। बहरहाल पु...