संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के गुनवतिया में एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह तीन साइकिल सवारों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों लोग साइकिल से स्नान के लिए सरयू नदी में स्नान करने जा कम्हरिया जा रहे थे। सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी 35 वर्षीय इन्दल कन्नौजिया पुत्र अपरबल साइकिल से अम्बेडकरनगर जिले के कम्हरिया घाट पुल के पास सरयू स्नान के लिए जा रहे थे। उनके साथ में दो अन्य साथी गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के कोटिया कोलाहल गांव निवासी 32 वर्षीय जयप्रकाश गुप्ता एवं चौड़िया भवन गां...