देवघर, मार्च 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-गोड्डा सड़क दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के फगवाराकुरा गांव के निवासी 45 वर्षीय पूरन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती किया । जहां इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मामले की जानकारी ओपी प्रभारी को होते ही उन्होने शव का पंचनामा किया । लेकिन उसके परिवार वाले ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन देकर शव का अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए । मृतक के चचेरा भाई ने बताया जाता है कि वह साइकिल से किसी काम से बाजार तरफ जा रहा था। तभी हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुड़ा मोड़ के पास अचानक अज्ञात वाहन चालक ने उसकी साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर...