आगरा, जून 27 -- थाना क्षेत्र के गांव नगला नवल में बुधवार की देर शाम साइकिल सवार किशोर को अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में किशोर की मौत हो गई। सूचना पर परिवारीजन विलाप करते हुए पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक नगला नवल गांव निवासी 14 वर्षीय आदित्य चौहान पुत्र राघव चौहान गत बुधवार की शाम साइकिल से पटियाली बाजार सब्जी लेने जा रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप धुमरी रोड रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे पटियाली सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदित्य की मौत के बाद से मां प्रीति, बहन दीपिका और भाई हर्ष...