हापुड़, मई 3 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में कुराना टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतका की पुत्र वधु ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम सपनावत थाना कपूरपुर निवासी पूनम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 16 अप्रैल को पीड़िता के ससुर ओमप्रकाश सिहं अपने निजी कार्य से गांव कुराना से अपने गांव सनावत जा रहे थे । जैसे ही वह रात में करीब 11.30 बजे कुराना टोल से 500 मीटर आगे पहुंचे तो हापुड की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ससुर को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुक...