हापुड़, दिसम्बर 1 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता रोड पर केएन पब्लिक स्कूल के पास रविवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक विक्षिप्त की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बछलौता रोड पर रविवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक विक्षिप्त की मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो बताया गया कि मृतक विक्षिप्त था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...