सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। गाढ़ा थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के समीप एनएच पर में बीती रात सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मेघु पासवान के 25 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में की गई। बताया गया है कि देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे गाढ़ा थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि फरार वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि धनुषी मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं ...