लखीसराय, जून 26 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर परिषद क्षेत्र के रास्ते गुजर रहे एनएच 80 किनारे स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के समीप बुधवार को हुए हादसे में एक महिला जख्मी हो गई। जिसे तत्काल स्वजनों द्वारा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका समुचित किया गया। जख्मी महिला की पहचान मुंगेर निवासी मोहन साव की 55 वर्षीया पत्नी शांति देवी के रूप में हुई। जो इन दिनों बड़हिया स्थित अपनी बेटी के ससुराल आई हुई थी। जानकारी अनुसार सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह जख्मी हो गई। पैर और बांह में रहे तेज दर्द की स्थिति में आवश्यक जांच और उपचार बाद जरूरी एहतियात के साथ उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...