छपरा, अक्टूबर 18 -- दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के सामने हादसा मृतक पटना बोरिंग रोड के नेहरू नगर निवासी दिघवारा, निसं। छपरा-हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के सामने किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाजपा नेता की शुक्रवार की रात मौत हो गई। मृतक पटना बोरिंग रोड के नेहरू नगर निवासी 52 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार वे शुक्रवार को मंगल पाण्डेय के नामांकन में शामिल होने पटना से सीवान गए थे और देर रात्रि स्कूटी से पटना लौट रहे थे। वे अपने पैतृक गांव सीवान भी गए थे और सीवान अपने घर से देर रात पटना वापस लौटने के दौरान उन्हचक पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनको कुचल दिया।उधर स्थानीय लोगों ने पुलिस के 112 नंबर को इसकी सूचना दी जिससे बाद एएसआई मनीष कुमार ...