हापुड़, अगस्त 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात को ड्यूटी पर हापुड़ कोतवाली आ रहे बाइक सवार होमगार्ड की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। होमगार्ड की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन, पुलिस अधिकारी, ग्रामीण और अन्य होमगार्ड अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा निवासी परमिंद्र होमगार्ड का जवान था। उसकी ड्यूटी हापुड़ कोतवाली में रात में चल रही थी। रविवार की रात को वह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर आ रहा था। रविवार की शाम को मौसम खराब होने के कारण बारिश भी हो रही ती। जैसे ही वह बाबूगड़ थाना क्षेत्र में उपैड़ा फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घाय...