हापुड़, नवम्बर 3 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में कुराना टोल प्लाजा व पड़ाव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग -334 पर सोमवार दोपहर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट मेें आकर बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक सिपाही बुलंदशहर जनपद का रहने वाला था और गाजियाबाद के मोदीनगर में तैनात था। थाना हाफिजपुर प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के किशनपुर निवासी चंपत सैनी के पुत्र रुकम सिंह वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह जिला गाजियाबाद की पुलिस लाइन में तैनात था। जहां से उसकी ड्यूटी मोदीनगर क्षेत्र स्थित बैंक सुरक्षा गार्द के रुप में लगाई थी। सोमवार दोपहर सिपाही बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर ...