लोहरदगा, नवम्बर 27 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा-भंडरा मुख्य पथ पर भैंसमुंदो चर्च के समीप बुधवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान भैंसमुंदो निवासी सहदेव उरांव के 18 वर्षीय पुत्र सुशील उरांव के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक सुशील घर से बाइक लेकर लोहरदगा की ओर से आ रहा था। इसी दौरान चर्च के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं करने दिया। पुलिस ने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया परमेश्वर महली घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी लेते हुए व्यथित परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...