लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के निकट मुख्य सड़क पर शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार मां बेटे के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से 112 डायल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी वार्ड ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पहचान कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार कवैया रोड निवासी गणेश लहेरी की 45 वर्षीय पत्नी ललिता देवी एवं उनके 25 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित मां बेटा बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित बाजार में कॉस्मेटिक का दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन ...