घाटशिला, जनवरी 14 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। मंगलवार की दोपहर एनएच-18 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला और उनका एक वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लवपुर थाना अंतर्गत झारापाड़ा गांव निवासी रीमि दंडपाठ अपने पति और एक वर्षीय बच्चे श्रेया दंडपाठ के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल 'हाता' जा रहे थे। दोपहर के समय जैसे ही वे बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुड़ाकाटी चौक के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और बच्चा सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रा...