हापुड़, मई 15 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एनएच9 स्थित गांव निजामपुर के पास वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दंपती को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसके चाचा उदयवीर सिंह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली के संगम विहार में रहते हैं। 12 मई की दोपहर करीब दो बजे उसके चाचा उदयवीर सिंह अपनी पत्नी इमरती देवी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पैतृक गांव सदरपुर से दिल्ली लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव निजामपुर के पास आज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए । पु...