सहारनपुर, अगस्त 7 -- गुरुवार दोपहर स्टेट हाईवे पर खजूरवाला के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी भिजवाया जहां से महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। देहात कोतवाली के लखनौती निवासी इमरान अपनी पत्नी जूली के साथ बाइक से खजूरवाला स्थित रिश्तेदारी में आ रहा था। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही वह एमएलडी स्कूल के सामने बने कट से हाईवे पार करने लगा तभी अज्ञात कार ने उसे टक्कर मार दी घटना में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...