हापुड़, अक्टूबर 22 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बागड़पुर फ्लाई ओवर पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दीपावली पर्व से एक दिन पहले हादसे में युवक की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को बागड़पुर फ्लाई ओवर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सलाई निवासी रिंकू के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। वही...