औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे-68 पर शेखपुरा मोड़ के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे चंद्रकांत कुमार (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक पवन कुमार (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गोह पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है। मृतक चंद्रकांत कुमार उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव निवासी भरत महतो का पुत्र था जबकि घायल पवन कुमार उसी गांव के मनोज वर्मा का पुत्र है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से उपहारा बाजार कुछ सामान खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान शेखपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना...