आगरा, जुलाई 17 -- अमांपुर थाना क्षेत्र के चौपाया गांव के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पूर्व प्रधान पति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक लख्मीपुर गांव निवासी पूर्व प्रधानपति 52 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र तोताराम बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अमांपुर से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे, करीब साढ़े सात बजे जैसे ही वह चौपाया गांव के निकट पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 112 पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अमांपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे अलीगढ़ लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते म...