रुडकी, जून 20 -- पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात्रि अलावलपुर गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अर्जुन कुमार व बिजेंद्र कुमार निवासी डाडा जलालपुर घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें 108 सेवा से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। घायल के परिजन फूल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही परिजनों की तहरीर के आधर पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...