हजारीबाग, जुलाई 23 -- चरही, प्रतिनिधि। चरही थाना क्षेत्र के चरही-घटो मार्ग स्थित 23 नंबर के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशी कजरी पंचायत के मयूरनचवा निवासी जैनुल अंसारी, पिता अमीन अंसारी के थे। मवेशी सुबह-सुबह खुले में चर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने मवेशियों की मौत से नाराज होकर मुख्य मार्ग पर मवेशियों के शव को रखकर घंटों तक सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही चरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। ग्रामीणों ने पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान मुखिया देवकी म...