बस्ती, जून 10 -- बस्ती। हाईवे पर सोमवार की देर रात्रि सड़क हादसे में घायल हुए 55 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की तैयारी में जुटी है। घटना देर रात्रि संसारीपुर चौराहे के पास हुई थी। हरैया थानाक्षेत्र के संचारीपुर चौराहा स्थित चंदन ढाबे के सामने अयोध्या लेने पर पैदल सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल ले जाने से पूर्व भी उसकी मौत हो गई। घायल व्यक्ति की पहचान हरैया थानाक्षेत्र के महादेवरी गांव निवासी रामदत्त 55 पुत्र जोगेश्वर के रूप में हुई। रामदत्त डंपर चालक था। इस बाबत प्र...