धनबाद, जुलाई 9 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद हटिया मोड़ समेत करकेन्द-कतरास मुख्य मार्ग पर मंगलवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में चार मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि अहले सुबह करीब चार बजे किसी अज्ञात भारी वाहन ने सड़क के बीच बैठे मवेशियों को रौंद कर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोयाबाद क्षेत्र में लंबे समय से सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। घटना के बाद मृत मवेशियों के शरीर को आवारा कुत्तों ने नोचना शुरू कर दिया, जिससे माहौल और भी अधिक विभत्स हो गया। सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद महावीर पासी के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से मृत मवेशियों को हटाया और निर्धारित स्थान पर उन्हें दफना दिया गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील पांडे ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि...