सहारनपुर, नवम्बर 24 -- देहात कोतवाली क्षेत्र में मल्हीपुर मार्ग पर खेत जाते समय एक वृद्ध किसान की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। देहात कोतवाली के गांव नंदी फिरोजपुर निवासी अजय कुमार के मुताबिक उसके पिता करण सिंह (68) वर्ष 11 नवंबर की शाम घर से पैदल मल्हीपुर की तरफ खेत पर जा रहे थे। खेत के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी] जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलने पर वह अपने भाई के साथ घायल पिता को निजी अस्पताल ले गए, जहां से रेफर कर दिए जाने पर जब उन्हें चंडीगढ़ ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मौत से पूरा परिवार सदमे में है और अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने...