भदोही, अक्टूबर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के कंसापुर गांव स्थित एक ढाबा के पास सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। पीड़ित परिजनों का बिलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। बताया जाता है कि सुरियावां थाना क्षेत्र के अवरना गांव निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र मुन्नीलाल कंसापुर गांव स्थित ससुराल में रहता था। वह वाहन बनाने का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पत्नी और तीन बेटियों संग काफी दिन से ससुराल में ही रहता था। देर शाम वह काम कर ससुराल वापस लौट रहा था कि उक्त स्थान पर पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे लोग जब तक कुछ स...