लातेहार, जनवरी 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर लाधुप के समीप बुधवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य इस्तियाक उर्फ पप्पन खान व मोहन गंझु ने मानवता का परिचय देते हुए घायल कमलेश कुमार तथा सकलदेव गंझू (ढोंटी, चंदवा) को कुडू अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता हैं कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...