लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- लखीमपुर-ओयल के बीच जनता के ढाबे के पास नेपाल की रहने वाली महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसी देश नेपाल डोटी जिले के गांव गोड़े निवासी 60 वर्षीय सीता देवी मुंबई में अपने बेटे के पास रह रही थीं। सोमवार को वह कई नेपाली नागरिकों के साथ टैक्सी से नेपाल वापस जा रही थी। यह सभी लोग लखनऊ से टैक्सी कर गौरीफंटा जा रहे थे और ओयल कस्बे के निकट एक ढाबे पर खाना खाने के लिये रूके थे। उनके बेटे कैलाश सिंह ने बताया कि खाना खाने के बाद मां सीता देवी ढाबे के बाहर गई थी। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनके मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...