अररिया, जून 9 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज सरसी एसएच 77 मुख्य मार्ग पर बड़हारा गिरजाघर के समीप रविवार शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृतक सौरवी कुमार मधेपुरा जिला के देवनंदन ऋषिदेव का बेटा था। घटना को लेकर मधेपुरा जिले के कुमाथान निवासी देवनंदन ऋषिदेव ने बताया कि हम रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर अपने बहन के घर आए हुए थे। जहां से अपने सात वर्षीय बेटे सौरवी कुमार के साथ घर जाने के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए बड़हारा चर्च के समीप रुके थे। इसी क्रम में बच्चा सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बच्चे को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बच्चे को आनन - फानन में ईलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया। रानीगंज रेफरल अस्पताल में प्राथमिक...