दुमका, जुलाई 2 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा-काठीकुंड मार्ग में प्रतापपुर के समीप तीखा मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट आने से असंतुलित होकर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार देर रात को हुई जब दोनों युवक शिकारीपाड़ा हूल दिवस को लेकर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट देखकर वापस अपने घर काठीकुंड की ओर जा रहा था कि तीखा मोड़ पर तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में मौके पर ही शिकंदर मुर्मू की मौत हो गई,जबकि लुक हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद काफी देर तक दोनों सड़क किनारे पड़ा रहा। मौके से एक राहगीर वहां से गुजरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त दोनों युवक को देखकर शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचना दी...