धनबाद, अप्रैल 6 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बस स्टैंड के समीप शनिवार की अहले सुबह करीब 4 बजे एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार पाथरडीह हाटतल्ला निवासी 55 वर्षीय वरूण मोदक को टक्कर मार दी। जिसमें वरुण मोदक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचगए और 108 एंबुलेंस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वरुण के सिर में गंभीर चोट आई हैं। वही वरुण का बोकारो चास के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...