मधुबनी, नवम्बर 26 -- लौकही। अंधरामठ थाना के धरहारा के निकट बुधवार को एक बाइक चालक ने वृद्ध महिला को ठोकर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जख्मी की पहचान धरहारा गांव के अनारो देवी 70 वर्ष के रुप में की गई है। दुर्घटना के बाद चालक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और उसे लौकही सीएचसी लाया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...