बागपत, अगस्त 7 -- क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में बुधवार रात घर में सो रही महिला पर अज्ञात हमलावर ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल महिला को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और मामले की जांच शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सचिन अपने परिवार के साथ मकान में रहता है। बुधवार रात उसकी पत्नी रीना अपने घर में सो रही थी, तभी एक अज्ञात युवक ने उस पर हमला कर दिया। हमले में रीना घायल हो गई। परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। सचिन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव में ड्रोन उड़ने की अफवाहें फैली हुई हैं, और तब से गांव में कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। उसका कहना है कि हमलावर संभवत: उन्हीं में से कोई हो सकता है। वहीं, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना...