लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- मेलाघाट जाने वाली रोड पर मिले फरसहिया निवासी करन के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव जब घर पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नौ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक शव का अंतिम संस्कार करने से परिजन मना करते रहे। जिसके चलते देर शाम तक शव गांव में ही रहा और पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताते चलें कि गुरूवार को मेलाघाट रोड पर एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को फोटो आदि के जरिए युवक की शिनाख्त फरसहिया गांव निवासी 24 वर्षीय करन पुत्र दौलतराम के रूप में हुई थी। जिसके बा...