बिहारशरीफ, जून 26 -- अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से मची सनसनी कटारी खंधा से उतर नहर किनारे से मिली है लाश हत्या कर शव को फेंके जाने की लोग जता रहे आशंका फोटो 26 शेखपुरा 01 - घटनास्थल का मुआयना करती कोरमा थाने की पुलिस। शेखपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोरमा थाना क्षेत्र के कटारी खंधे से एक युवक की सड़ी - गली लाश बरामद की है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। लोग को हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जता रहे हैं। शव की पहचान अबतक नहीं हुई है। शव मिलने की सूचना पर कोरमा थानाध्यक्ष आयुष कुमार दल - बल के साथ पहुंचे और लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव को पांच से छह दिन पहले फेंका गया है। किसानों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। कटारी खंघा के उतर नहर के किनारे से लाश मिली है। मृतक ब्लू कलर की लुंगी और का...