दुमका, दिसम्बर 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।तालझारी थानान्तर्गत कालाडुमरिया पंचायत के सकरी गांव के समीप सरैयाहाट मार्ग से पुलिस ने एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक के शव को देख ऐसा प्रतित होता है कि किसी ने नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या की है। युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान हो जाने के बाद मामले का खुलासा जल्द हो सकेगा। पुलिस मामले को लेकर हर बिंदु को ध्यान में रख जांच कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास काफी पुछताछ की गई लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी है। शव पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज...